सुकमा। सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। डीआरजी और कोबरा के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, जिसकी पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए नक्सलियों की वास्तविक संख्या का पता चलेगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजापुर के अंबली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया था और नक्सलवाद को प्रदेश से जड़ से समाप्त करने का संकल्प दोहराया था।