Mungeli : मुंगेली पुलिस द्वारा नकली देसी शराब बनाने और बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। यह गिरोह फिल्मी स्टाइल में काम कर रहा था और शासकीय देसी प्लेन मदिरा जैसी ही नकली शराब बनाकर लोगों को बेच रहा था। यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक था।
पुलिस को ग्राम घुठेली के तालाब के समीप पूर्व में शराब भट्टी में काम करने वाले जाकिर खान के बारे में सूचना मिली थी। जाकिर खान घुठेली गांव के नारायण राजपूत के सहयोग से अपने साथियों के साथ मिलकर शासकीय दुकानों में बेची जाने वाली देसी प्लेन शराब जैसी ही नकली शराब बनाकर बेच रहा था।
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर नारायण राजपूत, जाकिर खान, सुरेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र वर्मा और राजेंद्र खंडकर को अवैध रूप से देसी प्लेन शराब बनाते हुए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनके पास से 208 बल्क लीटर नकली शराब, केमिकल युक्त स्पिरिट, देसी मदिरा का होलोग्राम, देसी मदिरा का स्टीकर, शीशी के ढक्कन, खाली शीशी, महिंद्रा गाड़ी, 24 पेटी देसी प्लेन शराब, एल्को मीटर यंत्र, ढक्कन को सील बंद करने वाली मशीन और खाली कार्टून जब्त किए हैं।