विधवा महिलाओं से रिश्वत वसूली का मामला: दो लिपिक निलंबित, बेटा गंवाने वाली मां को मिला न्याय की उम्मीद का सहारा

गरियाबंद: विधवा महिलाओं से पेंशन के नाम पर रिश्वत वसूली करने वाले दो लिपिकों पर आखिरकार गाज गिर गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने फिंगेश्वर बीईओ कार्यालय के लिपिक मजहर खान और बोरिद हाई स्कूल के लिपिक खोरबहारा ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों पर विधवा शिक्षकों की पत्नियों से कुल 4.80 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप है। पुलिस पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कैसे हुआ खुलासा?

यह मामला शिक्षक गेसराम दीवान और चेनसिंह दीवान की मृत्यु के बाद पेंशन और उपादान की राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत वसूली से जुड़ा है। पीड़ित विधवाएं – विशाखा बाई और देशों बाई – बार-बार शिकायत के बाद भी अनसुनी होती रहीं। लेकिन जब भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने इसकी शिकायत एसपी निखिल राखेचा से की, तब मामला संज्ञान में आया।

पुलिस कार्रवाई

फिंगेश्वर और छुरा पुलिस ने दोनों पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की और गिरफ्तारी की। मामला इतना संवेदनशील था कि एसपी ने स्वयं थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इलाज के पैसे नहीं मिले, बेटे की मौत

पतोरा निवासी गेसराम दीवान की विधवा विशाखा बाई ने बताया कि लिपिक खोरबहारा ने 2 लाख के चेक से 2.80 लाख रुपये निकाल लिए, जिससे उनकी एनपीए खाते की लिमिट खत्म हो गई। इसी बीच बेटे की तबीयत बिगड़ी, लेकिन पैसे न होने से इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे रहे।

दूसरे पीड़िता की आपबीती

अकलवारा स्कूल के प्रधान पाठक चेन सिंह की विधवा देशों बाई ने बताया कि लिपिक मजहर खान ने पेंशन फाइल बढ़ाने के नाम पर उनसे 2 लाख की रिश्वत मांगी और वसूली की। दोनों विधवाओं को अब उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

You May Also Like

More From Author