Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ओडिशा से हेरोइन तस्करी कर रहे आरोपी की गिरफ्तारी, 29 आपराधिक मामलों का खुलासा

गरियाबंद। छुरा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के तेलीबांधा निवासी अजय मोटवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से छुरा की ओर हेरोइन की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

अजय मोटवानी: 29 आपराधिक मामलों का ‘पुराना खिलाड़ी’
जांच में खुलासा हुआ है कि अजय मोटवानी के खिलाफ पहले से ही NDPS एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है, साथ ही अन्य 28 आपराधिक मामले भी उसके नाम पर दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और संपर्कों की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस की सख्ती: तस्करी नेटवर्क पर कसा शिकंजा
छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है और मादक पदार्थ कहां-कहां सप्लाई किए जा रहे थे।

Exit mobile version