ओपन परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 12वीं की जगह बांटे गए 10वीं के पेपर, DEO ने की सख्त कार्रवाई

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। कक्षा 12वीं की परीक्षा में गलती से कक्षा 10वीं का प्रश्नपत्र छात्रों को बांट दिया गया, जिससे दसवीं का पेपर समय से पहले ही लीक हो गया।

यह मामला लोहरसी परीक्षा केंद्र का है, जहां 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी। लेकिन केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह की लापरवाही से बच्चों को 10वीं का गृह विज्ञान का पेपर बांट दिया गया। गलती का पता चलते ही प्रश्नपत्र बदले गए, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) आर. सारस्वत ने इस गंभीर चूक को लेकर तत्काल कार्रवाई की है। केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और परीक्षा पर्यवेक्षक नितू साह को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

साथ ही, लीक हो चुके 10वीं के पेपर को बदलने और परीक्षा की नई तारीख तय करने के लिए राज्य ओपन स्कूल को पत्र भेजा गया है।

You May Also Like

More From Author