Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद के किसानों ने पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र न बनने पर चेतावनी दी

गरियाबंद। ग्राम पंचायत घटौद, बेगरपाला और जंगल धवलपुर के सैकड़ों किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र नहीं स्थापित किया गया, तो 28 अक्टूबर को NH-130 पर चक्काजाम किया जाएगा।

किसानों का कहना है कि वर्षों से उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में उन्हें धवलपुर केंद्र तक जाना पड़ता है, जहां लंबी कतारें और अव्यवस्था है। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ खरीदी केंद्र की नहीं, बल्कि न्याय और सम्मान की लड़ाई है। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांग पूरी नहीं होती।”

किसानों ने आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की।

Exit mobile version