Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद: धान खरीदी में अव्वल, 234 करोड़ का धान बेच चुके किसान

Gariaband

Gariaband

Gariaband : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य तेजी से जारी है, और गरियाबंद जिला इस अभियान में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। अब तक जिले के 21351 किसानों से 234 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है। दिलचस्प बात यह है कि 94% किसानों ने धान विक्रय के लिए ऑनलाइन टोकन सुविधा का लाभ उठाया है।

13 दिन में बफर लिमिट पार, खरीदी केंद्रों पर दबाव
गरियाबंद के 90 धान खरीदी केंद्रों में से 50 केंद्रों ने महज 13 दिनों में बफर लिमिट पार कर ली है। हालांकि, इससे केंद्रों को प्रबंधन में दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन यह दर्शाता है कि जिला प्रदेश में धान खरीदी में अव्वल है।

कलेक्टर का आश्वासन: किसानों की सहूलियत प्राथमिकता
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा, “हमने शुरू से ही किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए काम किया है। हर कमजोर कड़ी को हटाने का प्रयास किया गया है ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारू बनी रहे।”

धान खरीदी के आंकड़े:

मिलर्स की हड़ताल खत्म, उठाव में तेजी की उम्मीद
प्रदेश भर के मिलर्स की हड़ताल खत्म हो चुकी है, जिससे अब उठाव प्रक्रिया में तेजी आएगी। डीएमओ मार्कफेड अमित चंद्राकर ने बताया कि जिले में 59 मिलर्स में से 11 ने नए सीजन के लिए पंजीयन किया है। पिछले सीजन की 80% एफसीआई मिलिंग पूरी करने वाले मिलर्स को ही इस बार अनुमति दी जा रही है।

Exit mobile version