गरियाबंद पुलिस ने शातिर चोरी गिरोह का भंडाफोड़, पिता-पुत्र और 4 अन्य गिरफ्तार

गरियाबंद। सूने मकानों और दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का गरियाबंद पुलिस ने पर्दाफाश किया। गिरोह के मास्टरमाइंड सूरज बारीक (21) और उसके पिता भुवनेश्वर बारीक (39) सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने चोरी की 96 मोबाइल, 8 लाख के चांदी और सोने के जेवरात, चोरी की रकम से खरीदी कार और बाइक जब्त की। गिरोह ने मार्च से अक्टूबर के बीच कई मकानों और दुकानों में चोरी की।

साइबर सेल की मदद से चोरी हुए मोबाइल की ट्रैकिंग कर आरोपियों तक पहुंचा गया।अभियान में अमलीपदर और देवभोग पुलिस की अहम भूमिका रही। आरोपियों ने लाखों की ज्वेलरी चोरी की घटना भी कबूल की।

You May Also Like

More From Author