Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन की बड़ी सफलता पर डीजीपी ने जवानों संग किया भोजन, दी बधाई

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाल ही में चले तीन दिवसीय नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 10 बड़े नक्सली नेताओं को ढेर कर ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की थी। इस उपलब्धि पर डीजीपी अरुण देव गौतम ने शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जवानों और अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

आला अधिकारियों की मौजूदगी

पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में डीजीपी के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद सिन्हा, आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, बीएसएफ, सीआरपीएफ, कोबरा 207 और एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

जवानों के साथ साझा किया ‘बड़ा खाना’

इस मौके पर डीजीपी अरुण देव गौतम ने ई-30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 बटालियन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ‘बड़ा खाना’ (सामूहिक भोजन) किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा और पूरे ऑपरेशन में शामिल जवानों को वीरता और साहस के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता नक्सल उन्मूलन अभियान में मील का पत्थर साबित होगी।

डीजीपी ने कहा कि जवानों की हिम्मत और सूझबूझ के चलते ही तीन दिनों तक चले इस अभियान में 10 कुख्यात नक्सलियों का सफाया संभव हो पाया। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों से इसी तरह समन्वय और सतर्कता के साथ आगे भी नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।

Exit mobile version