सक्ती : जिले के सरवानी गांव में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फिर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस भयावह हादसे में 9 लोग झुलस गए, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिले के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरवानी निवासी यमुना शंकर और उनकी पत्नी प्रमिला साहू “प्रमिला ब्यूटी पार्लर” नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार को दोनों दुकान का सामान लेने सक्ती गए हुए थे, उसी दौरान उनके घर में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए उनके चार वर्षीय बेटे को सुरक्षित बाहर निकाला।
हालांकि आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही समय में रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि रसोई की दीवारें ढह गईं और फ्रिज, कूलर समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया।
पड़ोसी भी चपेट में आए
आग बुझाने में जुटे कई पड़ोसी — पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगम्बर साहू, भवानी पटेल और जम्मूलाल पटेल — हादसे की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।
व्यवस्था पर उठे सवाल
हादसे के बाद सक्ती जिले की प्रशासनिक व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। आग बुझाने के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जांजगीर जिले से बुलानी पड़ी, जिसमें दो से ढाई घंटे लग गए। इस देरी ने आपातकालीन सेवाओं की पोल खोल दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की सरकारी योजनाओं के बावजूद जिले में ऐसी आधारभूत सुविधाओं का अभाव चिंताजनक है। साहू परिवार के घर में आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।