अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा रायपुर में गौर पूर्णिमा महा महोत्सव

इस्कॉन रायपुर 25 मार्च 2024 को श्री गौर पूर्णिमा महा महोत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मना रहा है। यह महोत्सव भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस है, जो श्रीमती राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के संयुक्त अवतार माने जाते हैं। कलियुग में हरि नाम संकीर्तन भगवत्प्राप्ति का एकमात्र मार्ग है, और इसी संदेश को प्रसारित करने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम

  • प्रातः 10:00 बजे: परम पूज्य भक्ति सिद्धार्थ स्वामी महाराज जी द्वारा गौर कथा पर प्रवचन
  • प्रवचन के बाद: हवन पूजा
  • पूरे दिन: अखंड हरिनाम संकीर्तन
  • शाम 6:30 बजे: श्री श्री गौर निताई का महा-अभिषेक
  • महा-अभिषेक के बाद: भक्तों में महाप्रसाद वितरण

भगवान श्री श्री राधा रासबिहारी जी बहुत जल्द अपने नए मंदिर में जाने वाले हैं। नए मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और भगवान शीघ्र ही वहां विराजमान होंगे।

परम पूज्य भक्ति सिद्धार्थ स्वामी महाराज के आशीर्वाद से इस्कॉन रायपुर द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में हरिनाम और हरि कथा का प्रचार-प्रसार जोरों शोरों से हो रहा है।

You May Also Like

More From Author