Ghatarani : गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं। गरियाबंद जिले के घटारानी के जंगल में भीषण आग लग गई है, जिससे हजारों हरे-भरे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए हैं। यह मामला पाण्डुका वन परिक्षेत्र का है।
इस घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के पर्यटन स्थल घटारानी जतमई जाने वाले रास्ते के पास जंगल में आग लगी है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने में नाकाम रही।
आग बुझाने में जुटे हैं वनकर्मी
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए प्रयास जारी हैं। मौके पर वनकर्मियों की टीम तैनात कर दी गई है।
जंगलों में आगजनी से होता है भारी नुकसान
जंगलों में आगजनी से न केवल पेड़-पौधे जलकर खाक हो जाते हैं, बल्कि वन्यजीवों का भी भारी नुकसान होता है। इसके अलावा, आग से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण भी बढ़ता है।