Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

PNB बैंक लॉकर से सोना गायब, ग्राहक ने दर्ज कराई शिकायत

Bhilai । बैंक लॉकरों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए भिलाई के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक लॉकर से सोना गायब होने की घटना सामने आई है। सौमिल लुनिया ने धनतेरस के दिन सिविक सेंटर स्थित PNB शाखा के अपने लॉकर से सोना निकालने पहुंचे तो पाया कि उनके लॉकर में रखा सोना गायब था।

सौमिल ने इस बारे में बैंक प्रबंधन से बात की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्टाफ से पूछताछ का काम तेज कर दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सोने के गहने कैसे और कब गायब हुए।

Exit mobile version