रायपुर। सोने की कीमतों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ में सोने की कीमतें एक दिन में करीब 1000 रुपये तक बढ़ गई हैं, जिससे सोना खरीदने की सोच रहे लोगों को झटका लगा है।
आज के ताजा भाव के अनुसार, 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 77,475 रुपये पर पहुँच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 71,275 रुपये और 18 कैरेट सोना 58,100 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। यह दरें जीएसटी के बिना हैं।
सोने की कीमतों में इस तेजी के पीछे वैश्विक बाजार में आई उथल-पुथल और निवेशकों के बढ़ते रुझान को वजह माना जा रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के मौसम में सोने की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों को अतिरिक्त बजट का सामना करना पड़ सकता है।
ताजा सोना भाव (जीएसटी के बिना):
- 24 कैरेट : ₹77,475 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट : ₹71,275 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट : ₹58,100 प्रति 10 ग्राम