Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

राजधानी में 10 करोड़ का सोना बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

raipur

raipur

राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने भाटागांव बस स्टैंड से करीब 10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो सोने की तस्करी में संलिप्त बताए जा रहे हैं। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

कैसे हुआ सोना बरामद?

सूत्रों के अनुसार, बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के जरिए रायपुर लाया जा रहा था। भाटागांव बस स्टैंड पर पुलिस की चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के पास से यह सोना मिला। सोने की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

बड़े कारोबारियों से जुड़ा मामला?

सूत्रों की माने तो जब्त किया गया सोना शहर के कुछ बड़े सराफा कारोबारियों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस की टीम के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस और आईटी विभाग की टीम इस सोने की तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

पिछले मामले से भी जुड़ा हो सकता है कनेक्शन

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मौदहापारा इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी जब्त की थी, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये थी। चांदी आगरा से फ्लाइट द्वारा रायपुर पहुंचाई गई थी। अब तक उस मामले में भी चांदी के मालिकों का पता नहीं लग सका है, जिससे दोनों घटनाओं के बीच कनेक्शन होने की संभावना जताई जा रही है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-18-at-1.44.48-PM.mp4
Exit mobile version