बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. रायपुर में 12 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्राइवेट सेक्टर के उद्योगों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कई पदों पर इनकी भर्ती की जाएगी. यह जॉब फेयर पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा.इस रोजगार मेले में 145 पदों अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें महिलाओं के लिए भी लाइफ प्लानिंग ऑफिसर के साथ ही कस्टमर सपोर्ट, एम्बुलेंस ड्राइवर जैसे पदों पर भर्ती होगी. अभ्यर्थी इसके लिए रोजगार कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं.
बस्तर ओलंपिक 2025: उत्साह चरम पर, पंजीयन का आंकड़ा 3 लाख पार, 11 खेलों में दिखेगी प्रतिभा