Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

खुशखबरी: टेंगनमाड़ा, करगीरोड, बेलगहना स्टेशन पर फिर रुकेंगी ट्रेनें, दिवाली के लिए दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन की भी सुविधा

28 अक्टूबर से टेंगनमाड़ा, करगीरोड, बेलगहना स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन स्टॉपेज की सुविधा फिर मिलेगी, वहीं दिवाली पर्व पर दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।

कटनी रेल खंड के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेन स्टॉपेज सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रयासों से 28 अक्टूबर से बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस टेंगनमाड़ा और करगीरोड स्टेशनों पर, जबकि दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस बेलगहना स्टेशन पर ठहरेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद यह सुविधा दी गई है, जिससे स्थानीय यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

टेंगनमाड़ा स्टेशन पर 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस दोपहर 1:00 बजे पहुंचकर 1:02 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस 2:25 बजे पहुंचकर 2:27 बजे रवाना होगी। करगीरोड स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस 14:55 बजे पहुंचेगी और 14:57 बजे प्रस्थान करेगी। बेलगहना स्टेशन पर 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस रात 12:29 बजे पहुंचेगी और 12:31 बजे रवाना होगी।

दिवाली पर्व पर घर जाने वालों के लिए भी रेलवे ने एक विशेष ट्रेन की सुविधा दी है। दुर्ग से पटना के बीच 28 अक्टूबर को एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 13:20 बजे छूटेगी और 11:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 12:30 बजे छूटकर 12:20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ की भी सुविधा दी जा रही है।

Exit mobile version