कोरोना ने फिर दी दस्तक: चुनाव ड्यूटी में लगा कर्मचारी पॉजिटिव, विभाग में हड़कंप

Corona Update : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य में चुनाव प्रचार और मतदान प्रक्रिया को लेकर दिग्गज नेताओं से लेकर प्रशासन तक सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इसी बीच, जबलपुर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। जबलपुर के एक सरकारी कॉलेज की 64 वर्षीय प्रोफेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वजह से उन्होंने चुनाव ड्यूटी से नाम वापस लेने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन दिया है।

प्रोफेसर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी के संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रोफेसर की ड्यूटी निरस्त कर दी गई है।

इस घटना ने कोरोना के खतरे की याद दिला दी है। चीन में फैली इस बीमारी ने साल 2020 में भारत में प्रवेश किया था। लगातार बढ़ते मामलों के बाद इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था। कोविड-19 महामारी से पूरी दुनिया को राहत मिलने में लगभग 3 साल से अधिक का समय लग गया था।

लेकिन जबलपुर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन में फिर से चिंता पैदा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी पैथोलॉजी, जिसने प्रोफेसर की रिपोर्ट जारी की, को बिना सूचना दिए रिपोर्ट जारी करने पर कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है।

You May Also Like

More From Author