Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय ने किया त्रिदिवसीय इतिहास उत्सव का आयोजन

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर के इतिहास विभाग द्वारा त्रिदिवसीय इतिहास उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी किया गया, जिसमें दिनांक 17 जनवरी को पतंग बना स्लोगन लिखो एवं विविध वेशभूषा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

द्वितीय दिवस के अंतर्गत 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पर्यावरण पर मूवी का प्रदर्शन छात्राओं के बीच किया गया इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के गुरु घासीदास बाबा पर फिल्म का प्रदर्शन छात्राओं के बीच किया गया |

अंतिम दिवस 20 जनवरी को विविध कार्यक्रमों का आयोजन अंतर्गत पंथी एवं सूआ नृत्य के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति का संवर्धन एवं भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत महाविद्यालय में राम धुन एवं दीपदान का आयोजन हुआ।

महाविद्यालय के प्राध्यापक एलुमिनी का स्वागत किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल के निर्देशन में एवं इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ. शम्पा चौबे के मार्गदर्शन में संपादित किया गया |

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं सम्मिलित हुई कार्यक्रम के आयोजन में विभाग की डॉ. सरिता दुबे डॉ. महेंद्र सार्वा एवं नितिन पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आनंद मेला भी रहा।

Exit mobile version