कल दिनांक 24 जनवरी 2024 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के गृह विज्ञान विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ,छत्तीसगढ़ के सहयोग से “विमेंस हेल्थ न्यूट्रिशन एजुकेशन एंड सेफ्टी ” विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में श्री प्रसन्ना आर. सचिव उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन ने अध्यक्षता की ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा हमारा प्राथमिक उद्देश्य एकेडमिक कैलेंडर का पालन करना है। हाल ही मे महाविद्यालय को एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्राप्त हुई है,जो छत्तीसगढ़ में केवल महिला महाविद्यालय को प्राप्त है। डॉ अभया जोगलेकर ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्देश्य के संदर्भ में कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और सुरक्षा की जागरूकता के लिए आयोजित किया गया है।

श्री प्रसन्ना आर. सचिव उच्च शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन नेअध्यक्षीय उदबोधन में कहा ने कहा कि, इस महाविद्यालय ने बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त की है। यहां रिसर्च एवं अन्य कार्य के लिए काफी बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने न्यूट्रिशन को स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कहा लेकिन मेंटल हेल्थ को भी महत्वपूर्ण बताया ।

कार्यक्रम की वक्ता श्रीमती मनप्रीत गरचा ने अपने उदबोधन में कहा आयुर्वेद वास्तव में शरीर के सभी अवयवों को प्रकृति के साथ संतुलित करने का विज्ञान है। इसके साथ ही उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग एवं ज्ञान के महत्व को बताया। डॉ आशा जैन ने न्यूट्रिशन एवं हेल्थ के विषय में अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि, यदि जीवन में आहार, विहार और अचार को संतुलित रखा जाए तो जीवन अत्यंत सरल हो सकता है।
कार्यक्रम की वक्ता डॉ प्रिया राव ने कहा कि, यदि महिलाओं की सुरक्षा हेतु पहल करना है तो सबसे पहले कानून की जानकारी होना आवश्यक है। विभिन्न प्रकार के अनुच्छेद एवं कानून महिलाओं के पक्ष में है। आवश्यकता है क्रियान्वयन की.
कार्यक्रम में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे रंगोली , स्लोगन प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी आदि मुख्य आकर्षण थे। प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन IQAC प्रभारी डॉ उषाकिरण अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि मिंज ने आभार वक्तव्य दिया। डॉ नंदा गुरवारा,डॉ वासु वर्मा डॉ अभया जोगलेकर डॉअलका वर्मा डॉ रेखा दीवान, श्रीमती ज्योति मिश्रा डॉ स्वाति सोनी, श्रीमती दीप्ति चंद्राकर कुमारी श्रेया राठी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण ,रजिस्टार एवं कर्मचारीगण व छात्राएं उपस्थित थी।