रायपुर : प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय मैं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य मैं गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की सभी संकाय के छात्राओं के लिए रखी गई थी जिससे वह अपने कलात्मक पक्ष को अभिव्यक्त करते हुए पोषण का ध्यान रख सके।
इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ कल्पना पॉल एवं डॉक्टर रश्मि दुबे उपस्थित रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता निम्नलिखित रहे
प्रथम -पूजा यादव (बी एस सी तृतीय सेमेस्टर गणित)
द्वितीय-मनीषा प्रधान (बीएससी तृतीय सेमेस्टर गृह विज्ञान)
स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता रहे
प्रथम-राधिका लोंढे (बीएससी प्रथम सेमेस्टर गृह विज्ञान)
द्वितीय-मयंक नाडंगे (बीएससी प्रथम सेमेस्टर गृह विज्ञान)
कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि मिंज के अलावा डॉ वासु वर्मा डॉ अलका वर्मा डॉ रेखा दीवान एवं ज्योति मिश्रा उपस्थित रहे।