Govt DB girl’s college: वार्षिक समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

Govt DB girl’s college: शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय raipur में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के नेतृत्व में किये जा रह है। आज दिनांक 20.12.23 को अपरान्ह 3.00 बजे *वाद विवाद प्रतियोगिता का* आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। वाद विवाद का विषय था- ” *इस सदन की राय में पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से नवीन शिक्षा प्रणाली बेहतर है* ।”

Govt DB girl’s college: वाद विवाद प्रतियोगिता की आयोजन समिति के सदस्य – 1-डॉ प्रीति शर्मा , 2-डॉ एम एल वर्मा , 3- डॉ.सतेंदु शर्मा और 4- डॉ कल्पना मिश्रा थी निर्णायक मंडल के सदस्य थे- 1-डॉ शीला श्रीधर , 2-डॉ दिनेश मस्ता,3-श्रीमती मंजू कोचे ।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है- *पक्ष में* * प्रथम स्थान रश्मि वर्मा एमएससी तृतीय सैम गणित, * द्वितीय स्थान विप्रल सौम्या बीए तृतीय सेमेस्टर *विपक्ष में* प्रथम स्थान – नंदिनी वर्मा बीकॉम प्रथम सेम., द्वितीय स्थान -अदिति पटेल बीए तृतीय सेम.ने हासिल किया।डॉ महेंद्र सार्वा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया ।

You May Also Like

More From Author