Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 8 लाख से अधिक का माल जब्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला नगर और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों और चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामान जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पटेल (32 वर्ष), पंकज सिंह मरावी (23 वर्ष), और चोरी का सामान खरीदने वाला व्यापारी प्रिंस सोनी (निवासी बुढ़ार) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 5 किलो से अधिक चांदी, सवा तोला सोना, 43,000 रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और अन्य औजार बरामद किए हैं।

सूने मकानों को बनाते थे निशाना

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह में गौरेला थाना क्षेत्र के न्यायालय के पास स्थित एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी, जो CCTV में कैद हो गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दिन में बाइक से मकानों की रेकी करते थे और फिर रात में चोरी को अंजाम देते थे।

इस गिरोह में कुल चार सदस्य शामिल थे, जो आपस में जिम्मेदारियां बांटकर चोरी की घटनाएं करते थे। इससे पहले 12 जुलाई को गिरोह के अन्य दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब इस मामले से जुड़ी अन्य कड़ियों की जांच कर रही है।

Exit mobile version