Kaushalya Dham Chandkhuri: राम के ननिहाल कौशल्या धाम चंदखुरी में आज भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार देंगे भक्तिमय प्रस्तुति

रायपुर । प्रभु श्री राम को उनका महल मिलने की ख़ुशी तो पूरा देश मन रहा है तो ऐसे में उनका ननिहाल कैसे पीछे रहता। इसीलिए आज चंदखुरी स्थित कौशल्या धाम में शाम को रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्यआतिथ्य और सांसद सुनील सोनी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार मानस गायन और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे भव्य रामोत्सव का आयोजन माता कौशल्या धाम परिसर में शाम 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस मौके पर विशेष डाक टिकिट विमोचन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार राकेश तिवारी एवं साथी द्वारा राम वन गमन नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कार्यक्रम में देंगे। इसके अलावा श्रीमती गोपा सान्याल एवं साथी द्वारा राम भजन, श्रीमती अल्का चंद्राकर एवं साथी द्वारा भजन, जसगीत एवं लोकगीत के साथ ही अनेक मानस मंडली द्वारा मानस गायन की प्रस्तुति होगी।

You May Also Like

More From Author