Green Vegetables Price Hike: मानसून से पहले घटी सब्जियों की आवक, दाम हुए दोगुने!

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब सब्जियों की कीमतों पर भी दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है और जो भी उपज हो रही है, वह खेतों से मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है।

टमाटर, आलू और प्याज जैसी आम सब्जियां भी अब लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। सोमवार को रायपुर के बाजारों में टमाटर 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। अन्य सब्जियों के दाम भी इसी तरह बढ़ गए हैं।

सोमवार को सब्जियों के दाम (Green Vegetables Price)

  • लहसून थोक में 160-200 रुपए किलो
  • धनिया 70-80 रुपए किलो
  • अदरक थोक में 100-120 रुपए किलो
  • बंध गोभी 60 रुपए किलो
  • पालक 60 रुपए प्रति किलो
  • बैंगन 60-70 रुपए किलो
  • लौकी 50 रुपए किलो
  • गोभी 60-80 रुपए प्रति किलो
  • खीरा 40 रुपए किलो
  • हरी मिर्च 70-80 रुपए प्रति किलो
  • तोरई 60-70 रुपए किलो
  • शिमला मिर्च 60-70 रुपए किलो
  • टमाटर 60-70 रुपए किलो
  • परवल 80-90 रुपए किलो
  • करेला 80-90 रुपए किलो

You May Also Like

More From Author