मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ लाल सिंह गुर्जर नाम के शख्स को एक शादी पक्की कराना महंगा पड़ गया। लाल सिंह ने बंटी गुर्जर और उसकी बहन की शादी अलग-अलग जगहों पर तय कराई थी। बंटी की बहन की शादी तो हो गई, लेकिन बंटी की शादी मेहताब सिंह गुर्जर की बेटी से होनी थी।
शादी की तय तारीख को जब लड़की पक्ष के लोग लग्न लेकर नहीं पहुंचे तो बंटी गुर्जर गुस्से में आ गया। उसने अपने दोस्तों जांडेल सिंह गुर्जर, रामबरन सिंह गुर्जर और केशव सिंह गुर्जर के साथ मिलकर लाल सिंह को बंधक बना लिया और रात भर उसकी मारपीट की।
पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर लाल सिंह को बचाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।