रायपुर जीएसटी टीम ने पकड़ा 40 टन टीएमटी बार से लदा ट्रक, 30 लाख का माल जब्त

रायपुर। जीएसटी विभाग ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार रात धरसींवा में 40 टन टीएमटी बार से लदा ट्रक जब्त किया। पकड़े गए माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रक को धरसींवा थाने में रखा गया है, और मामले की जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार, रात करीब 8 बजे स्टेट जीएसटी टीम ने धरसींवा के पास ट्रक को रोका। जब ट्रक ड्राइवर से माल संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद जीएसटी टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया।

धरसींवा थाना प्रभारी राजेश दीवान ने बताया कि ट्रक में बिना बिल का कच्चा माल लोड था, जिसे जीएसटी टीम ने जब्त कर लिया। मामले में आगे संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी रायपुर जीएसटी टीम ने बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक (CG 04 JD 3551) को पकड़ा था, जिसमें करीब 40 टन लोहा लदा था। यह लोहा रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है।

जीएसटी की बढ़ती कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
जीएसटी विभाग टीएमटी लदे वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि लोहा व्यापारी बड़े पैमाने पर कच्चे बिल पर लेन-देन कर रहे हैं। हालांकि, अब तक की कार्रवाई में विभाग छोटी मछलियों को ही निशाना बनाता दिखा है। बड़ी मछलियों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से सवाल खड़े हो रहे हैं।

You May Also Like

More From Author