Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भाठागांव बस स्टैंड में जल्द मिलेगी गेस्ट हाउस की सुविधा, यात्रियों को मिलेगी राहत

Raipur : बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड में जल्द ही गेस्ट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा। इससे दूर-दराज से रायपुर आने वाले यात्रियों को रुकने में कोई परेशानी नहीं होगी।

बेहतर सुविधाओं के लिए भाठागांव बस स्टैंड में गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गेस्ट हाउस का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। बता दें कि भाठागांव बस स्टैंड से न केवल प्रदेश के दूर-दराज के जिलों के लिए, बल्कि दूसरे प्रदेशों के लिए भी बसें चलती हैं।

Exit mobile version