MP Board : अतिथि शिक्षक ने लगाए नकल करवाने के आरोप,परीक्षा में बिठाए फर्जी विद्यार्थी

MP Board : सीहोर जिले के इछावर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला खामखेड़ा में नकल कराने का मामला सामने आया है। शाला में पदस्थ अतिथि शिक्षक सुभाष सेन ने स्कूल प्रभारी रामेश्वर मीणा एवं अन्य शिक्षकों पर पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने एवं परीक्षा में फर्जी छात्र बैठाने के आरोप लगाए हैं।

सेन ने आरोप लगाया है कि स्कूल में कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसमें शाला प्रभारी रामेश्वर मीणा एवं अन्य शिक्षक के द्वारा फर्जी विद्यार्थी बैठाए जा रहे हैं और सामूहिक नकल कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि फर्जी विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठाने के लिए प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से पैसे भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और उन्होंने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author