Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नए साल की पार्टी के लिए रायपुर में सख्त गाइडलाइंस: 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने मांगी अनुमति

रायपुर। राजधानी में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न के लिए 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है। पार्टी के दौरान शराब परोसने के लिए भी आबकारी विभाग में अर्जी दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने इस दौरान म्यूजिक सिस्टम के लिए कुछ सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। म्यूजिक सिस्टम को रात 10 बजे तक बंद करने की चेतावनी दी गई है, और यदि म्यूजिक सिस्टम बंद नहीं किया गया तो उसकी आवाज इतनी धीमी करनी होगी कि वह बाहर तक न पहुंचे।

नए साल की रात शराब पिलाने की अनुमति रात 12.30 बजे से 1 बजे तक दी जाएगी। मंगलवार को एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने होटल, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक लेकर इस संबंध में जानकारी दी।

20 चेक प्वाइंट और सख्त निगरानी
नए साल के जश्न के दौरान शहर के प्रमुख होटलों और रेस्टोरेंट्स में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, और चौक-चौराहों पर आइटीएमएस के कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस ने शहर में 20 जगहों की पहचान की है, जहां युवाओं द्वारा नशा करने और हुड़दंग मचाने की संभावना है। इन जगहों पर 20 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Exit mobile version