Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गुजरात में ‘मेजर सर्जरी’: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, 19 नए चेहरे शामिल

गांधीनगर: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मिशन 2027 और सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में अपनी कैबिनेट का बड़ा विस्तार और पुनर्गठन किया है। शुक्रवार को हुई शपथ ग्रहण समारोह में 19 नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, जिससे यह फेरबदल एक ‘मेजर सर्जरी’ जैसा साबित हुआ है।

बड़े बदलाव और नए समीकरण:

बीजेपी के इस कदम को आगामी विधानसभा चुनाव (2027) से पहले एंटी-इनकम्बेंसी (सत्ता विरोधी लहर) को खत्म करने और संगठन में नई ऊर्जा भरने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

Exit mobile version