Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

खाटूश्याम दरबार में उड़ेगा छत्तीसगढ़ का गुलाल

Herbal Gulal

Herbal Gulal

Herbal Gulal : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के जरवाय गोठान में निर्मित हर्बल गुलाल की डिमांड अब छत्तीसगढ़ के बाहर भी बढ़ने लगी है। इस बार जयपुर में खाटूश्याम मंदिर में होने वाले फागोत्सव में छत्तीसगढ़ की महिलाओं द्वारा तैयार हर्बल गुलाल का उपयोग किया जाएगा।

जयपुर से मिला 300 किलो गुलाल का ऑर्डर

जरवाय गोठान के गोवर्धन महिला क्षेत्र स्तरीय संघ को जयपुर के खाटूश्याम मंदिर प्रबंधन से 300 किलो हर्बल गुलाल का ऑर्डर मिला था। मंदिर में फागोत्सव 8 मार्च को मनाया जाएगा।

समय पर पूरा हुआ ऑर्डर

महिला समूह ने समय पर ऑर्डर पूरा कर लिया है। हरा, पीला, लाल, भगवा और गुलाबी रंगों का हर्बल गुलाल जयपुर भेजा गया है।

हर्बल गुलाल की विशेषताएं

यह हर्बल गुलाल कॉर्न फ्लेक्स, आरारोट और हर्बल कलर से बनाया गया है। सुंगध के लिए मोंगरा और गुलाब की खुशबू का उपयोग किया गया है। कलर मिक्स करने में गोबर के वाष्प से प्राप्त होने वाले पानी को मिलाने से यह त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होता।

बाजार से कम दाम पर

यह हर्बल गुलाल बाजार में मिलने वाले गुलाल से कम दाम पर उपलब्ध है। 190 रुपए प्रति किलो की दर से यह गुलाल जयपुर भेजा गया है।

आर्थिक दिक्कतों के बीच भी पूरा हुआ ऑर्डर

इस बार शासन से मदद नहीं मिलने और आर्थिक दिक्कतों के बावजूद महिला समूह ने बड़ा ऑर्डर पूरा कर लिया। 5 से 10 किलो गुलाल के लिए भी ऑर्डर किए जा सकते हैं।

Exit mobile version