Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में 500 से ज्यादा स्कूल बसों की जांच, 100 में तकनीकी खामी; 300 बसें जांच से नदारद

रायपुर। स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है। शनिवार और रविवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान करीब 550 स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें से 100 से ज्यादा बसों में तकनीकी खामियां पाई गईं। संबंधित स्कूल प्रबंधन को खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि करीब 300 बसों को जांच के लिए पेश ही नहीं किया गया। इन बसों की सूची परिवहन विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है। जिन्हें जांच के लिए पंडरी बस स्टैंड में नहीं लाया गया, उन स्कूलों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई है।

दो दिनों का अल्टीमेटम, नहीं तो होगी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के अनुसार, रायपुर जिले में शैक्षणिक संस्थाओं के पास लगभग 900 स्कूल बसें हैं। इनमें से सिर्फ 550 की जांच हो सकी, जबकि बाकी 300 से अधिक बसें संदिग्ध हैं। इन्हें जांच के लिए दो दिनों का समय दिया गया है — 19 और 20 जून को भी जांच कैम्प जारी रहेगा

यदि इस अवधि में संबंधित स्कूल प्रबंधन ने बसें जांच के लिए नहीं भेजीं, तो उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिना जांच के बच्चों की जान से खिलवाड़!

संभावना जताई जा रही है कि जिन बसों की जांच नहीं कराई गई, उनमें या तो तकनीकी खामियां हैं या जरूरी दस्तावेजों की कमी है। ऐसे में बिना फिटनेस और वैध कागजात के ये बसें स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में सड़कों पर चल रही स्कूल बसों की चेकिंग की जाएगी और तकनीकी खामी मिलने पर मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version