Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Bhojshala में हनुमान चालीसा का पाठ, महिलाओं ने माता को अर्पित की चुनरी

Bhojshala : मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में मंगलवार, 4 अप्रैल 2024 को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान भारी संख्या में हिंदू श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने भगवान हनुमान की भक्ति में मग्न होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। महिला श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी भी अर्पित की और भजन कीर्तन करते हुए भोजशाला से बाहर निकलीं।

ASI का सर्वे जारी:

भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम का सर्वे 19वें दिन भी जारी है। सर्वेक्षण का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि भोजशाला एक मंदिर है या मस्जिद।

बजरंग दल का दावा:

बजरंग दल के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी भी भोजशाला में दर्शन पूजन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भोजशाला जो संस्कृति महाविद्यालय था, यह अपने गौरव को प्राप्त करेगा। उन्होंने दावा किया कि यह देश का पहला पुरातन महाविद्यालय होगा जो अपनी संस्कृति को पुनः प्राप्त करेगा।

हाईकोर्ट के निर्देश पर सर्वे:

आपको बता दें कि पिछले 18 दिनों से यह सर्वे निर्बाध रूप से प्रत्येक दिन किया जा रहा है। यह सर्वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर ASI द्वारा 22 मार्च से शुरू किया गया था।

विवाद का इतिहास:

भोजशाला को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच लंबे समय से विवाद रहा है। हिंदू इसे भगवान शिव का मंदिर मानते हैं, जबकि मुस्लिम इसे कमाल मौला मस्जिद कहते हैं।

आगे की राह:

ASI द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण के बाद भोजशाला के वास्तविक स्वरूप का पता चल सकेगा। यह विवादित मुद्दा सुलझ जाएगा।

Exit mobile version