दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से मूर्ति चोरी, इलाके में सनसनी और हिंदू संगठनों में आक्रोश

पथरिया (मुंगेली)। लछनपुर मार्ग पर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की पवित्र मूर्ति चोरी हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्था पर चोट है, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी गहरा झटका दे गई है।

सूत्रों के मुताबिक, यह मंदिर स्वर्गीय लतेलराम पाल की स्मृति में 30 जून 2020 को विधिवत स्थापित किया गया था। स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के बीच श्रद्धा और सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप इस मंदिर का निर्माण कराया था।

घटना के दिन शाम करीब 4 बजे पुजारी रोजाना की तरह पूजा कर मंदिर से लौटे थे। लेकिन महज आधे घंटे के भीतर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि मंदिर का गर्भगृह खाली है और हनुमान जी की मूर्ति गायब है।

शुरुआती अनुमान था कि मूर्ति खंडित हो गई होगी, मगर मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने जब स्थल का निरीक्षण किया, तो यह साफ हुआ कि मूर्ति पूरी तरह से चोरी हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि इस मूर्ति में चांदी की आंखें जड़ी थीं, और श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए चांदी व सोने के लॉकेट भी उसमें लगे हुए थे। संभावना है कि इन कीमती धातुओं के लालच में आकर मूर्ति को चुराया गया है।

मंदिर का छोटा गेट रोजाना पूजा-पाठ के कारण खुला रहता था, इसलिए वहां ताला नहीं लगाया जाता था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आ गई है। बुधवार रात और गुरुवार सुबह पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक मूर्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

हनुमान मंदिर से मूर्ति चोरी की इस घटना ने हिंदू संगठनों को भी आक्रोशित कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

You May Also Like

More From Author