Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Harda Blast : पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, सीएम मोहन के सारे कार्यक्रम रद्द

हरदा में हुए भीषण हादसे पर सीएम मोहन यादव खुद घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बचाव कार्य लगातार जारी है। पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त कर मुआवजे की घोषणा भी की है।

हरदा में सुबह पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानिय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद भुकंप जैसे हालात हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही एमपी सीएम मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक बुलाई और घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। घटना के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में रात्रि प्रवास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

सीएम डॉ यादव ने कहा कि आगजनी की घटना के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा कारखाने में दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान से व्यथित हैं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। पीएम ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है।

Exit mobile version