Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Harda Cracker Factory Blast : हरदा पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में 6 फरवरी, 2024 को सुबह 10:30 बजे के आसपास एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग घायल हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा।

विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। विस्फोट के कारण दीवारों में दरारें आ गई हैं और अस्पताल में भी भगदड़ का मौहाल बना हुआ है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना का संज्ञान लिया है | उन्होंने इस मामले में आपात बैठक बुला ली. मुख्यमंत्री यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए.

Exit mobile version