हेडमास्टर ने महिला BEO से की मारपीट: सिग्नेचर कराने के दौरान टेबल पर पटका, सिर पर मारी फाइलें

रायपुर: जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेडमास्टर ने महिला ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के साथ ऑफिस के अंदर मारपीट की। बताया जा रहा है कि सिग्नेचर कराने के विवाद के दौरान हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटक दिया और फाइलें सिर पर दे मारी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस के अंदर का तनावपूर्ण माहौल साफ दिखाई देता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।

You May Also Like

More From Author