रायपुर में कोरोना के पांच नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 29 पहुंची; राजनांदगांव में 3 मौतें

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार रायपुर में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं, जिससे यहां एक्टिव मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक रायपुर में किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर, राजनांदगांव जिले में पिछले 20 दिनों के भीतर कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 60 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने जानकारी दी कि रायपुर में मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या और यहां का जनसंख्या घनत्व है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए परिजनों को भी ट्रेस कर जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील:
सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि अगर सर्दी-खांसी या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। संक्रमित होने पर घर में भी मास्क का उपयोग करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें।

राजनांदगांव में हुई तीनों मौतों के मामले में बताया गया कि सभी मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, जिनकी स्थिति कोरोना संक्रमण के बाद और बिगड़ गई। इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।

You May Also Like

More From Author