राजिम :-शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के एन. सी. सी. कैडेट फ़ेमेश्वरी यादव का अग्निवीर में चयनित होने पर डॉ सविता मिश्रा प्राचार्य शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया! साथ ही सत्र 2024-25 में एन. सी. सी. में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र सैनिक सीनियर अंडर ऑफिसर महेंद्र निषाद, जूनियर अंडर ऑफिसर शैलेंद्र कुमार, जूनियर अंडर ऑफिसर दिव्या पटेल,सी. क्यू. एम. एस. कान्हा साहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सविता मिश्रा ने कहा कि भारतीय सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर चयन प्रक्रिया के अंतर्गत जल,थल व नभ सेना के लिए सैनिक चयन किया जाता है! इस चयन में शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के बी. एस- सी. द्वितीय की छात्रा फ़ेमेश्वरी यादव का चयन किया गया है, जो कि न केवल महाविद्यालय बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात हैं। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जावेगा, जिसमें उन्हें विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण दिया जाना और उन्हें सेना के विभिन्न कार्य में शामिल किया जावेगा! अग्निवीर योजना के मुख्य उद्देश्य युवाओं को सेना में शामिल करना, कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर सेना की क्षमता बढ़ाना है! युवाओं के लिए रोजगारोंन्मुख बनाना, रोजगार के अवसर देना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण तथा एन. सी. सी.के छात्र सैनिक उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दुष्यंत कुमार ध्रुवा एन. सी. सी. अधिकारी शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम ने किया।
काम की खबर: राजधानी रायपुर की 42 टंकियों से कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, 6 घंटे का शटडाउन घोषित