रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। दोपहर के समय तेज गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अगले 24 घंटों के लिए हीटवेव की चेतावनी दी गई है।
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट की संभावना जताई गई है।
- बिलासपुर सबसे गर्म: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज हुआ, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
- रायपुर का हाल: राजधानी रायपुर में 16 मार्च को आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
- हल्की बारिश की उम्मीद: प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे मामूली राहत मिलने की उम्मीद है।