छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। बिलासपुर में गर्मी के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक रोड लाइंस में काम करने वाला मजदूर और दूसरी घरेलू काम करने वाली महिला शामिल हैं।
पहली घटना मंगला की है, जहां मूलतः मध्य प्रदेश के अनुपपुर निवासी फेंकूराम उरांव कोरबा में रहता था और डीसी रोड लाइंस ठेका कंपनी में काम करता था। गुरुवार दोपहर काम करने के बाद वह अपने साथियों के साथ अपने कमरे पहुंचा। खाना खाने के लिए बैठते ही वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। इलाज के लिए सिम्स ले जाते समय उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
दूसरी घटना सीपत थाना क्षेत्र के उच्चभट्ठी की है। शैल कुमार सूर्यवंशी घरेलू काम करती थी। उनके भाई मुकेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि गुरुवार को शैलकुमारी अपने कोठार में गोबर थाप रही थी। इसी दौरान वह गर्मी में बेहोश होकर गिर गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। सिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।