अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बड़े कैडर के नक्सली ढेर होने की आशंका

Raipur : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की खबर है। रात करीब तीन बजे से शुरू हुई फायरिंग में नक्सलियों के बड़े कैडर के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।

सुरक्षाबलों की घेराबंदी

दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। जवानों को इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद रात तीन बजे से दोनों पक्षों के बीच भारी फायरिंग शुरू हो गई।

नक्सलियों को भारी नुकसान

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों को इस मुठभेड़ में भारी नुकसान हुआ है। रुक-रुक कर फायरिंग अभी भी जारी है, और इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों के बड़े कैडर के मारे जाने की प्रबल संभावना है।

You May Also Like

More From Author