छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल: रायपुर में दिनभर बारिश, भारी वर्षा का अलर्ट

रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर मध्य छत्तीसगढ़ में आज भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके अलावा कुछ इलाकों में वज्रपात और तेज़ अंधड़ की भी संभावना है।

पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। वहीं सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भी भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद बारिश की गति और तेज हो सकती है।

पिछले 24 घंटे की बारिश और तापमान
बीते 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई है।

  • सबसे अधिक तापमान: दुर्ग – 31.2°C
  • सबसे कम तापमान: पेंड्रा रोड – 22.2°C

कुछ प्रमुख स्थानों पर दर्ज की गई वर्षा (मिमी में):
प्रतापपुर 9, दर्री 7, प्रेमनगर 6, बेलगहना 6, सूरजपुर 5, कुसमी 5, राजिम 5, बलरामपुर 5, बिहारपुर 4, औंधी 4, केल्हारी 4, सुकमा 4, अंबिकापुर 3, दुर्गकोंदल 3, बीजापुर 3, जनकपुर 2, मनोरा 2, मैनपाट 2, भोपालपटनम 1, रतनपुर 1, देवभोग 1, कोंटा 1, सीतापुर 1, पेंड्रा रोड 1 आदि।

मौसमी सिस्टम की स्थिति
मौसम विभाग ने बताया कि

  • एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक फैली हुई है।
  • यह द्रोणिका समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊपर है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।
  • 29 जून को उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक नया चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है, जिससे कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है।

आज के लिए मौसम पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश में आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश, वज्रपात और अंधड़ का भी खतरा बना हुआ है।

राजधानी रायपुर का हाल
रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

  • न्यूनतम तापमान: 25°C
  • अधिकतम तापमान: 31°C

You May Also Like

More From Author