Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कहीं झमाझम तो कहीं अलर्ट: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला

CG Weather Update

CG Weather Update

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आज राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है। हालांकि विभाग का अनुमान है कि कल यानी 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी।

मौसम का कारण

मौसम विभाग के अनुसार, एक अवदाब वर्तमान में अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर सक्रिय है, जो लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। अनुमान है कि यह अवदाब आगे बढ़ते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंचेगा और अगले 24 घंटे में कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दाब क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।

वहीं, एक द्रोणिका भी अंदरुनी उड़ीसा से लेकर उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक फैली हुई है, जो छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है। यह द्रोणिका लगभग 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसी वजह से आज उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। अमलीपदर और बलौदा बाजार में सर्वाधिक 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई। मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी, जबकि बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा बागबाहरा, सुहेला, महासमुंद, गरियाबंद और आरंग में 7 सेमी, वहीं धनोरा, नेरहरपुर और माना-रायपुर एयरपोर्ट में 6 सेमी वर्षा हुई। पेंड्रा रोड, करपावंड, बेलरगांव, पथरिया, पिथौरा, केशकाल, राजिम, भाटापारा, माकड़ी, बकावंड, कोमाखान, नगरी और देवभोग में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।

सरोना, बड़ेराजपुर, लाभांडीह, सुकमा, कुरुद, बसना, गोबरा नवापारा, कांकेर, तिल्दा, पाटन, लवन, धरशिवा, गिधौरी टुंड्रा, रायपुर और तखतपुर में 4 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं कई अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई।

रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आसमान पर बादल छाए रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Exit mobile version