छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी

रायपुर। प्रदेशभर में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। कहीं झमाझम बारिश तो कहीं आकाशीय बिजली और तेज हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रविवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों और तीव्रता में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड में रिकॉर्ड किया गया।

मानसून द्रोणिका बनी सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका इस वक्त उत्तर पश्चिम राजस्थान से होते हुए फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा और कोंटई होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा बिहार से उड़ीसा तक झारखंड होते हुए एक और द्रोणिका 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है, जो लगातार बारिश की स्थिति बनाए हुए है।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि आज प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कुछ इलाकों में बिजली गिरने और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और अधिक तेजी आ सकती है।

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट (अगले 3 घंटों के लिए):
बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा।
इन जिलों में तेज आंधी (40-60 किमी/घंटा), बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

येलो अलर्ट:
बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और कोरिया।
इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की आशंका है।

रायपुर में आज का मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन का तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम की इस अनिश्चितता को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

You May Also Like

More From Author