Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

हेरोइन के पैसे के विवाद में युवक का अपहरण: तीन दिन तक बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई”

दुर्ग। जिले में नशे का अवैध कारोबार लगातार पुलिस की निगरानी और कार्रवाई के बावजूद बेकाबू होता जा रहा है। ताजा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है, जहां हेरोइन (चिट्टा) के लेन-देन को लेकर एक युवक का अपहरण कर उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।

जानकारी के अनुसार, कुख्यात बदमाश और नशे का कारोबारी उज्ज्वल सिंह ने अपने साथियों इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के साथ मिलकर 21 मई की रात हरीश सोनी को खुर्सीपार स्थित एक खंडहर मकान में बुलाया। पहले उसे नशा दिया गया और फिर अपहरण कर लिया गया। हरीश के अनुसार, वह पहले उज्ज्वल के साथ हेरोइन के धंधे में शामिल था, लेकिन विवाद के चलते अलग हो गया था। उज्ज्वल को शक था कि हरीश पुलिस को सूचना दे सकता है, इसी आशंका में उसने अपहरण की योजना बनाई।

अपहरण के बाद हरीश को बेरहमी से पीटा गया और फिर हाथ-पैर बांधकर जामुल थाना क्षेत्र में स्थित उज्ज्वल की आरामिल में ले जाया गया, जहां उसे चाकू से भी घायल किया गया। किसी तरह हरीश ने एक व्यक्ति से फोन लेकर अपने भाई को जानकारी दी, जिसके बाद खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरीश को बंधन से मुक्त कराया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। फिलहाल उज्ज्वल सिंह, इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Exit mobile version