रायपुर। छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर में नशीले पदार्थों की खपत तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल ही में थाना आमानाका पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह (21) और गुरबाज सिंह (26) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में रायपुर के हीरापुर आरडीए कॉलोनी में रह रहे थे।
पुलिस ने दलजीत सिंह के पास से 6.67 ग्राम हेरोइन (कीमत 33,350 रुपये) और गुरबाज सिंह के पास से 73.64 ग्राम हेरोइन (कीमत 3,68,200 रुपये) बरामद की। कुल 80 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत 4,01,550 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।