छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नवापारा थाना क्षेत्र के परसदा गांव में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे भेड़-बकरियों के झुंड को रौंद दिया। इस हादसे में 25 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां घायल हो गईं।
घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भेड़-बकरियों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा।
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद मवेशी मालिक ने बताया कि इस हादसे से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।