Rama Navami : मनेन्द्रगढ़ जिले से रामनवमी पर सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक मिसाल सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के राम मंदिर से निकली रामनवमी की शोभायात्रा जब विवेकानंद तिराहे पहुंची, तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की। साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल और पानी भी वितरित किया गया।

यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ की। शोभायात्रा का स्वागत करने वाले इरशाद ने कहा कि “हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे, यही हमारे देश हिंदुस्तान की पहचान और तहज़ीब है।” उन्होंने आगे कहा कि “हमें सब धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्योहारों पर इकट्ठा होकर बधाइयां देनी चाहिए और मिलकर पर्व मनाना चाहिए।”
यह घटना मनेन्द्रगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द्र का एक खूबसूरत उदाहरण है। यह दर्शाता है कि कैसे धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोग एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रह सकते हैं और त्योहारों का आनंद ले सकते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं।